Jharkhand

छह प्रखंडों के 60 आरोग्य दूतों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छह प्रखंडों के 60 आरोग्य दूतों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

खूंटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत खूंटी जिले के छह प्रखंडों के 30 उत्कृष्ट विद्यालयों के 60 आरोग्य दूतों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह एस.एस.-2 उच्च विद्यालय, खूंटी में सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के तकनीकी सहयोग से हुआ। समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विजय किशोर रजक, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कानन बाला तिर्की, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा लालिमा कुमारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा, जिला डाटा प्रबंधक श्वेता सिंह, तकनीकी संस्था सी-3 के जिला प्रतिनिधि गौरव कुमार एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता पुनीत गुड़िया ने उत्कृष्ट आरोग्य दूतों और शिक्षकों को सम्मानित किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रजनी नीलम टोप्पो ने कार्यक्रम के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी और बेहतर कार्य जारी रखने का संदेश दिया।

जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने स्वास्थ्य विभाग और तकनीकी सहयोगी संस्था सी-3 के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आरोग्य दूतों की भूमिका किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य सुधार में अहम है। उन्होंने आरोग्य दूतों का आह्वान किया कि वे प्रारंभिक स्तर पर किशोरों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को चिह्नित कर समय पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, जिससे उचित उपचार संभव हो सके।

सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती लालिमा कुमारी ने स्वस्थ रहने के महत्व को रेखांकित किया। तकनीकी संस्था सी-3 के जिला प्रतिनिधि गौरव कुमार ने कार्यक्रम के 16 मॉड्यूल की जानकारी दी।

इस दौरान सम्मानित आरोग्य दूतों गौतम कुमार, जॉय स्मृति केरकेट्टा, ललित कुमार और विभा शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा ने किया।—————

(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा

Most Popular

To Top