HEADLINES

तमिलनाडु कैबिनेट में 6 फेरबदल, उदयनिधि स्टालिन बनेंगे उप मुख्यमंत्री, आज शपथ ग्रहण

एमके स्टालिन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । एमके स्टालिन की अगुवाई वाली तमिलनाडु की डीएमके सरकार में बड़ी फेरबदल के तहत उदयनिधि स्टालिन को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वी सेंथिल बालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की, जिसे शनिवार को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर 3.30 बजे चेन्नई स्थित राजभवन में होगा।

डीएमके सरकार को सत्ता संभाले तीन साल हो गए और तीन साल बाद मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव किये गये हैं। सरकार में उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया गया है। उदयनिधि स्टालिन, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं। राज्य में काफी समय से उदयनिधि को डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी।

मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे चौंकाने वाला नाम सेंथिल बालाजी का है। सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को ही जमानत दी है। उन्हें एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। अब वह फिर से तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री होंगे। स्टालिन सरकार ने कैबिनेट में कुल छह बदलाव किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top