Bihar

हरसिद्धि, तुरकौलिया व आदापुर सहित 6 थानेदार बदले

एसपी के आदेश की प्रति

-एक इंस्पेक्टर व पांच सब इंस्पेक्टर को मिली थानों की कमान

पूर्वी चंपारण, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

-जिले के आधे दर्जन थानो के थानेदार बदल दिए गए हैं। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने नए लोगो को इन थानों की जिम्मेवारी दी है।

बताया गया है कि डीआईजी चम्पारण प्रक्षेत्र से सहमति मिलने के बाद उक्त तबादले किये गए हैं। इन थानों में हरसिद्धि में इंस्पेक्टर सर्वेन्द्र कुमार नए एसएचओ बनाये गए हैं। उनका एसटीएफ का तजुर्बा, मुख्यमंत्री से वीरता पुरस्कार सहित 51 हजार की राशि प्राप्त करना एवं डीजीपी से 10 प्रशस्ति पत्र मिलना काम आ गया।

पुलिस लाइन से एसआई महेंद्र कुमार को चिरैया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी एलएलबी की डिग्री, संग्रामपुर,हरसिद्धि व आदापुर की थानेदारी को देखते हुए एसपी ने निर्णय लिया। पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को तुरकौलिया का नया थानेदार बनाया गया है। उन्हें कम्प्यूटर से जुड़ी डिग्री प्राप्त है इसके साथ ही अपराधियो के विरुद्ध उनका बेहतर ट्रैक रिकार्ड है। वही पीपरा मे उनका पूरे दो वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है। टेक्निकल सेल में सेवा दे रहे एसआई अम्बेश कुमार को पीपरा एसएचओ बनाया गया है। बीटेक के अलावे उनका टेक्निकल सेल का तजुर्बा काम आया। वही छतौनी के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार- 3 को राजेपुर व एलटीएफ के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार को आदापुर थाने की जिम्मेवारी दी गई है। उक्त दोनों नए बैच के है जिनका पूर्व का कार्यकाकल देखते हुए एसपी ने भरोसा जताया है। वही पूर्ववर्ती थानेदार को फिलवक्त पुलिस लाइन में योगदान का आदेश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top