Haryana

सिरसा: परिवार के 6 लोगों की राजस्थान में मौत सालासर जाते हुए ट्रक में घुसी कार

सिरसा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक ही परिवार के 6 लोगों की राजस्थान में सडक हादसे में मौत हो गई। परिवार सिरसा से सालासर धाम पर जा रहा था। गुरुवार रात करीब 10 बजे बीकानेर के महाजन के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।

मृतकों की पहचान डबवाली के रहने वाले शिव कुमार गुप्ता, आरती गुप्ता, नीरज गुप्ता, भूमि, सुनैना और डुग्गू के रूप में हुई है। मृतकों के परिवार के अन्य लोग राजस्थान पहुंचे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी के शव सिरसा लाए जाएंगे। पारिवारिक लोगों के मुताबिक, नीरज की दुकान पर ड्रग टीम ने रेड की थी। इसके बाद सभी ने सालासर जाकर दर्शन करने का प्लान बनाया था।

कई सालों से सिरसा में रह रहा परिवार नीरज की भाभी नीतू ने बताया कि शिवकुमार का परिवार उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला था। कई सालों से वह सिरसा में रह रहे थे। शिव कुमार सवारियों वाली रिक्शा चलाता था। आरती घरों में साफ सफाई का काम करती थी। नीरज गुप्ता चौधरी देवीलाल पार्क के पास गुप्ता मेडिकोज नाम से दुकान चलाता था। सुनैना बठिंडा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। भूमि 12वीं कक्षा और डुग्गू 5वीं कक्षा का छात्र था।

दोस्त की कार लेकर आया था नीरज

नीतू ने बताया कि गुरुवार को शिवकुमार के परिवार ने सालासर जाने का प्रोग्राम बनाया था। नीरज अपने दोस्त की कार लेकर आया था। परिवार के लोग शाम 7 बजे घर से राजस्थान के लिए निकल गए। रात करीब 10 बजे महाजन थाना पुलिस ने जैतपुर टोल प्लाजा के पास भारतमाला रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी।

भाई की एक साल पहले मौत हुई

नीतू ने बताया कि किलियावाली एरिया के डिस्पोजल कॉलोनी में उन्होंने अपना मकान बना रखा था। उसके पति अनिल गुप्ता की एक साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उसके पास 3 बेटी और एक बेटा हैं। परिवार का पालन पोषण करने का कार्य नीरज के कंधों पर था। नीरज की अभी शादी नहीं हुई थी।

ड्रग टीम ने किया मेडिकल स्टोर सील

ड्रग टीम ने नीरज गुप्ता की मेडिकोज की दुकान पर मंगलवार को रेड की थी। 1032 टैबलेट्स गाबा पेंटीन व 860 कैप्सूल गाबा पेंटीन मिलने पर नीरज खरीद-बिक्री का कोई रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया था। मेडिकल स्टोर सील होने के बाद ही परिवार ने सालासर जाने की योजना बनाई थी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top