जगदलपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना बोधघाट पुलिस ने 37 अंग्रजी पौवा कुल 6.60 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर काे गिरफ्तार किया है। पुलिस को आज साेमवार काे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति विजय नागेश जो कि जुनापारा परपा का रहने वाला है, अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर, कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा लाल चर्च के पास आरोपित को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे में रखे 37 अंग्रजी पौवा कुल 6.60 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में आरोपित से पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा उक्त शराब को विक्रय करने के लिए परिवहन करना बताया। तत्पश्चात आरोपित के कब्जे से 06.60 लीटर अंग्रेजी शराब को विधिवत जब्त कर आरोपित विजय नागेश पिता स्व. सुखदास, उम्र 24 वर्ष निवासी जुनापरा, परपा, थाना परपा, जिला बस्तर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल