मुंबई,29 अप्रैल ( हि.स.) । अवैध रूप से घुसपैठ कर देश में रहने वाले बंगला देश के नागरिकों पर ठाणे पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की मुहिम के तहत कल 28अप्रैल 2025को कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे छह बंगला देश के नागरिकों को गिरफ्तार किया है।आज ठाणे पुलिस आयुक्त के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश सालवी द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर महात्मा फूले चौक पुलिस स्टेशन,खड़क पाड़ा पुलिस स्टेशन,बाजार पैठ पुलिस स्टेशन,तथा तिलकनगर पुलिस स्टेशन सहित चार पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं।बताया जाता है ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में उप आयुक्त परिमंडल 3 के अंतर्गत जनवरी 2025से अब तक 38अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर अभियान के तहत कार्यवाही की गई है।गिरफ्तार छह बंगला देश के नागरिकों के पेन कार्ड तथा आधार कार्ड तलाशने के बाद ही पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
