Gujarat

सूरत : मांगरोल गैंगरेप के आरोपित का 6 दिन का रिमांड मंजूर

कोर्ट मे आरोपित राजू को ले जाती पुलिस

-मृत आरोपित शिवशंकर के शनिवार को हुआ अग्निदाह

सूरत/अहमदाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूरत की मांगरोल तहसील के बोरसरा गांव में 08 अक्टूबर की रात नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पकड़े गए तीसरे आरोपित राम सजीवन विश्वकर्ता उर्फ राजू विश्वकर्मा को कोर्ट ने 06 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। आरोपित राजू को 10 अक्टूबर को अमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था। शनिवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 14 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने 06 दिन का रिमांड मंजूर किया है।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित राजू का वॉइस स्पेक्टोग्राफी कराया जाएगा। पुलिस को साक्ष्य मिला है कि आरोपितों ने जिस बाइक का उपयोग अपराध करने में किया था, इस बाइक के मालिक तनवीर के साथ आरोपित ने अपराध के बाद बात किया था। आरोपित ने दुष्कर्म के संबंध में भी तन्वीर को जानकारी दी थी। इस वजह से तन्वीर के साथ बातचीत के सबूत मिलने के बाद आरोपित राजू का वॉइस स्पेक्टोग्राफी कराया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तन्वीर ने राजू के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। इसमें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि तीनों आरोपितों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया है। यह पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य है। सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने बताया कि आरोपित राजू की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड के लिए 9 कारणों को कोर्ट के समक्ष रखा गया। इसमें पहचान परेड, एफएसएल साक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आदि मुद्दों को शामिल किया गया है। मेडिकल साक्ष्य और मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करनी है। कोर्ट ने आरोपित के लिए 17 अक्टूबर तक के लिए रिमांड मंजूर किया।

सुबह 6 बजे आरोपित शिवशंकर का हुआ अग्निदाह

मांगरोल के मोटा बोरसरा गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में शुरुआत में पकड़े गये शिवशंकर की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। पुलिस पूछताछ में उसे श्वास लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सूरत सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित के शव का फॉरेंसिंक पोस्टमार्टम कराया था। इस रिपोर्ट की प्राथमिक जानकारी में मृतक आरोपित के हृदय में दो ब्लॉकेज थे। कार्डियाक अरेस्ट के कारण उसकी मौत होने का प्राथमिक निष्कर्ष दिया गया था। मृतक आरोपित के पिता मध्य प्रदेश से सूरत पहुंचे थे। शनिवार को सुबह 6 बजे पिता की सहमति के बाद कडोदरा में अग्निदाह कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top