Delhi

काला जठेड़ी और अनिल छेपी गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के जाफरपुर कला थाना पुलिस टीम ने ‘काला जठेड़ी’ और अनिल छेपी गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पर जबरन घर पर कब्जा करने का आरोप है।

इनमें से गिरफ्तार मोहित पहले से हत्या, डकैती और लूट इत्यादि के 13 मामलों में शामिल है। इसका साथी योगेश भी हत्या के मामलों में संलिप्त रहा है। बाकी आरोपितों में से दीपक हत्या के मामले में शामिल रहा है।

द्वारका जिले के

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि चार-पांच लोग उसके प्लॉट का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत करने वाले मनीष ने पूरी जानकारी पुलिस को दी। उसके बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

एसएचओ अशोक गिरी की देखरेख में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में गाड़ी का पता लगाया, जिससे आरोपित पहुंचे थे।

पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन हथियार 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए और जाफरपुर कला थाने में मामला दर्ज किया गया।

आगे की पूछताछ हुई तो पता चला कि जिस प्लॉट पर ये लोग ताला तोड़ने आए थे, उसका विवाद चल रहा था।

पहली पार्टी नरेश और दूसरी पार्टी परविंदर के बीच यह विवाद था। विकास भी इस प्लॉट को लेकर दावा कर रहा था। डीसीपी के अनुसार उसने योगेश के साथ मिलकर प्लॉट का कब्जा लेने की कोशिश की और फिर योगेश ने बाकी आरोपितों दीपक, सत्येंद्र, रोहित, मोहित और राहुल इत्यादि को इसमें शामिल किया। सभी हरियाणा के सोनीपत में इकट्ठा हुए। पुलिस के अनुसार योगेश और दीपक जाफरपुर कला इलाके में 11 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में भी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top