Bihar

लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद

जानकारी देते डीएसपी

भागलपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधि व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक चन्द्र भूषण ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल पर बीते 11 अप्रैल को रात्रि साढ़े नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2 विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा और लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top