Madhya Pradesh

मंदसौर : रंगदारी मांगने वाले 6 आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाला

रंगदारी मांगने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाला

मंदसौर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावदा खेड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार रात आधा दर्जन लोगों ने मिलकर मारपीट व तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज 6 आरोपितोंं को राउंडअप किया है। शुक्रवार को सभी आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात अलावदा खेड़ी निवासी ने राजेन्द्र पिता भुवान धनगर (45) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही अनिल और उसके साथियों ने घर में घुसकर रंगदारी मांगी, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए घर में पड़ी बाइक में तोड़फोड़ की। आरोपी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए।

मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अनिल पुत्र गोकुल दाड़िंग, विकास पिता उकार सूर्यवंशी, फैजल पिता मुजफ्फर रिजवी, ईश्वर सिंह पिता माधु सिंह राजपूत, विजेंद्र उर्फ विजय कप्तान पिता जीवन लाला गोसर निवासी 12 क्वार्टर मंदसौर और राम प्रसाद उर्फ रामू उर्फ पीके पिता मुकेश वाघेला के खिलाफ 115 (2), 296, 351(2),119(1), 308(5), 324(4), 3(5),111 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित आदतन अपराधी है कोतवाली टीआई पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया कि अलावदा खेड़ी में नरेन्द्र के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट की थी। हमने 7 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 6 आरोपितोंं को हमने राउंडअप कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। यह आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ और भी प्रकरण दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top