Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 593 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

शादी

जालौन, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के नवीन गल्ला मंडी में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य समारोह में 593 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विवाह समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम छोर तक पहुंच रही है और इससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम सभी धर्मों और समुदायों के बीच एकता का प्रतीक है और इससे आपसी मेलजोल को बढ़ावा मिलता है।

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब परिवारों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह योजना वंचित वर्गों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उनकी बेटियों की शादी का बोझ भी हल्का करती है। माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, पहले गरीब परिवारों के लिए बेटी की शादी करना कठिन होता था। कई बार उन्हें कर्ज लेना पड़ता था, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती थी। लेकिन इस योजना ने उनकी यह चिंता दूर कर दी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में जमा किए जाते हैं और 10 हजार रुपये उपहार सामग्री के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top