HEADLINES

पाकिस्तान से आए 58 हिंदू श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार, महाशिवरात्रि जगराता कार्यक्रम में लेंगे भाग

हरिद्वार

हरिद्वार, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए 58 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को देवभूमि हरिद्वार पहुंचा। उत्तराखंड की पावन धरती पर कदम रखते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था और उत्साह की झलक साफ नजर आई। संत शदाणी देवस्थानम, उत्तरी हरिद्वार में पहुंचने पर देवस्थानम के मुख्य सेवादार अमर लाल शदाणी ने उनका पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अमर लाल शदाणी ने बताया कि ये श्रद्धालु सतगुरु संत राजाराम साहिब जी की मूर्ति अनावरण समारोह और महाशिवरात्रि जगराता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आए हैं।

इससे पूर्व जत्थे के लोगों ने दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान किया। श्रद्धालु बुधवार सुबह हरकी पैड़ी पर अस्थि प्रवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। संत शदाणी गंगा घाट पर पिंडदान, हवन यज्ञ और गंगा स्नान करने के साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण भी करेंगे।

श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के दर्शन कर कहा कि हरिद्वार आकर उन्हें दिव्य अनुभूति हो रही है। संत शदाणी देवस्थानम द्वारा किए गए स्वागत और सुविधाओं के लिए श्रद्धालुओं

डॉक्टर मंशा राम, आकाश दोलतानी, सुनील कुमार, चेतन दास, शंकर लाल, सागर कुमार, भगत लाल, अशी माई, रजनी, रेखा बाई, मेहर चंद, वीजी बाई, दिया कुमारी, बलदेव, ओम प्रकाश, भावेश लाल, आर्यन मखीजा, शीला बाई, बेंकुट कुमार ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top