RAJASTHAN

जयपुर में 23 से 27 सितम्बर तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का हाेगा आयोजन

जयपुर में 23 से 27 सितम्बर तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का हाेगा आयोजन, रेल मंत्री रवनीत सिंह करेंगे शुभारम्भ

जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ को 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 सितम्बर को रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार रवनीत सिंह करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग लेंगे। पेरिस ओलम्पिक 2024 में ब्रांज मेडल विजेता स्वप्निल कुसले और चौथी पोजिशन प्राप्त करने वाले अर्जुन बबूता के अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स स्तर के खिलाडियों सहित लगभग 120 खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

शुभारम्भ समारोह में नवीन गुलाटी, महानिदेशक/एचआर, रेलवे बोर्ड, अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी व उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल तथा 50 मीटर प्रोन राइफल एवं 3 पोजिशन रायफल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top