Bihar

मनाई गई दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि

कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ता

भागलपुर, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंत्योदय के प्रणेता और एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा भागलपुर के द्वारा गौशाला प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए बताया कि वे भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक होने के साथ-साथ एक कुशल संगठनकर्ता थे। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए एकात्म मानववाद और अंत्योदय का विचार दिया।पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संदेश भारतीय संस्कृति की नींव पर एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना था, जो सभी को स्वतंत्रता, समानता और न्याय, सभी के लिए अधिकतम भलाई और संघर्ष नहीं बल्कि संश्लेषण को जीवन का आधार मानता हो।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top