-जिला भर में 861092 मतदाताओं ने डाले वोट
-जिला की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
-मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करवाने पहुंची
गुरुग्राम, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत गुरुग्राम जिला में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगी रही।
एनआईसी हरियाणा पोल डैश बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिला के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों से मिले अंतिम आंकड़े के अनुसार 8,61,092 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल मतदाताओं की 15,04,949 का 57.2 फीसद है।
मतदान की अधिकृत जानकारी देर रात पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी। गुुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,81,510 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि कुल संख्या 5,20,958 का 54 फीसद है। इसी तरह पटौदी (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 1,56,323 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,54,780 का 61.4 फीसद है।
वहीं गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में 2,26,918 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 4,43,102 का 51.2 फीसद है। इसी प्रकार सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1,96,341 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,86,119 का 68.6 फीसद है।
8 अक्टूबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी गणना
मतदान समाप्ति के उपरांत गुरुग्राम जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज सेक्टर 14 पहुंचना शुरू हो चुकी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने देर शाम कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया। इसी परिसर में चारों विधानसभा की ईवीएम 8 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तक स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा