Uttar Pradesh

प्रयागराज से कानपुर स्पेशल चौरी-चौरा सहित 56 ट्रेने आठ से दस घंटे लेट

प्रयागराज से कानपुर स्पेशल चौरी-चौरा सहित 56 ट्रेने आठ से दस घंटे लेट

कानपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में महाकुम्भ का भव्य आयोजन हो रहा है। जिससे यात्रियों का आवागमन तेज़ी से हो रहा है।क्षमता से अधिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने से संचालन बुरी तरह बेपटरी हो गया है।प्रयागराज से आने वाली हर ट्रेन लेट आ रही है।

आपको बता दे कि प्रयागराज से कानपुर को चलाई जाने वाली मेला स्पेशल तो आठ से दस घंटे में कानपुर पहुंचा रही हैं। संचालन प्रभावित होने का असर इसी से दिखा कि गोरखपुर से चलकर कानपुर वाया प्रयागराज आने वाली चौरीचौरा रविवार को 36 घंटे में आई है तो इसी कारण उसे निरस्त करना पड़ा।

सोमवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर समय से लगभग छह घंटे विलंब से 12561 स्वतंत्रता सेनानी, 12873 झारखंड एक्सप्रेस सहित 56 ट्रेनें घंटों लेट आई। वही पर दोपहर एक से तीन बजे के बीच चार स्पेशल ट्रेनें आईं, ये सभी ट्रेनें सुबह 4 से 7 बजे के बीच प्रयागराज से चली थीं।सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को अपने निर्धारित समय से 56 ट्रेने छह घंटे देरी से आयी है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top