Uttrakhand

उत्तराखंड में शाम 4 बजे तक 56.81 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की मतदान प्रतिशत रिपोर्ट

देहरादून, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। शाम चार बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आई। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 4 बजे तक 56.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर लिया था। सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत रुद्रप्रयाग और देहरादून में सबसे कम 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ। अल्मोड़ा जिले में 56.01, बागेश्वर 57.71, चमोली 58.92, चंपावत 56.76, देहरादून 51.56, हरिद्वार 60.85, नैनीताल 55.03, पौड़ी गढवाल 52.01, पिथौरागढ़ 55.34, रुद्रप्रयाग 62.72, टिहरी गढ़वाल 53.63, उधमसिंहनगर 59.08 और उत्तरकाशी जिले में 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान जारी है। स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top