जैसलमेर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाली 55 वीं जीएसटी काउन्सिल बैठक के सम्बन्ध में गठित की गई समितियों के प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारियों को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में समितियों को जो कार्य एवं दायित्व सोंपे गये है उनका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द कर दें एवं किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दें।
कलक्टर सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में 55 वीं जीएसटी काउन्सिल बैठक की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में नियुक्त समितियों के प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारिया की बैठक में यह निर्देश दिए।
बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन नरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत समेत सभी समितियों के प्रभारी अधिकारी में उपस्थित थे।
कलक्टर ने इस सम्बन्ध में नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति, परिवहन प्रबंधन समिति, आवास एवं भोजन प्रबंधन समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सांस्कृतिक एवं पर्यटन तथा प्रेस मीडिया प्रबंधन समिति के प्रभारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य उन्हें इस आयोजन के लिए दिए गये है उसकी सुक्ष्मता से कार्ययोजना बनाकर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने विशेष रुप से सुरक्षा एवं आवास प्रबंधन पर चर्चा की एवं इसकी समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर जो कार्य किए जाने है उस पर विस्तार से चर्चा कर लें एवं बेहतर ढंग से सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसको प्राथमिकता देते हुए समय पर बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य संपादित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर