जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्देशन में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित चल रहे लड़ीवार विशेष दीवान के क्रम में आज की कीर्तन दीवान का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के तत्वावधान में किया गया।
जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव व गुरुद्वारा प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंघ बत्रा ने बताया कि आज के दीवान का आरंभ सुखमनी साहिब के पाठ के साथ हुआ फिर जयपुर से विशेष आमंत्रित भाई रणदीप सिंघ द्वारा कथा विचार किया गया और जोधपुर के स्थानीय गुरुघरों के कीर्तनिय जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया।
इसके बाद भाई हरमीक सिंघ अलवर वालों के जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन की हाजरी भरी इस दौरान गुरबाणी कीर्तन व गुरुचरणों में पूरी तरह से लीन साध संगत से दीवान हाल पूरी तरह से भरा नजर आया, दीवान की समाप्ति पर साध संगत द्वारा पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के चरणों पर पुष्प वर्षा की गयी इस दौरान भाई साहब द्वारा अपने चार दिनों के जोधपुर प्रवास में साध संगत व सभी प्रबंधको द्वारा मिले असीम प्यार और सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया व सरबत के भले की अरदास की गई।
इस अवसर पर चैयरमेन सरदार जगदेव सिंघ खालसा, सरदार हरजीत सिंह भूटानी, सरदार प्रितपाल सिंघ सोबती, सरदार दर्शन सिंघ लोटे आदि प्रबंधक मौजूद रहे, अंत मे सचिव सरदार जगमोहन सिंघ ने साध संगत , कीर्तनिय जत्थों को भाई घनेइया सेवा समिति व दसमेश सेवा दल के सेवादरो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश