Haryana

कैथल के गांव डीग के 55 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

गांव के सरपंच को फोन पर बधाई देते हुए एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह।

गांव के 350 युवा पहले ही कर रहे सरकारी नाैकरी

कैथल, 18 अक्टूबर (नरेश भारद्वाज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शपथ लेने के बाद जारी किए गए हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग के परिणाम में कैथल के गांव डीग के 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। एक ही गांव के इतने युवाओं काे नाैकरी मिलने से गांव में खुशी का माहाैल है। शुक्रवार काे यहां के हर घर में खुशी का माहाैल था। यह काेई पहला माैका नहीं जब इस गांव के युवाओं काे सरकारी नाैकरी मिली है। इससे पहले भी इस गांव के करीब 350 व्यक्ति सरकारी नाैकिरयाें में हैं।

आसपास के क्षेत्र में यह गांव सरकारी कर्मचारियाें के गांव के नाम से भी मशहूर है। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज सुबह गांव के सरपंच को फोन कर बधाई दी‌ है। 12 अक्टूबर को हुए भयानक सड़क हादसे के बाद गांव के लोगों को यह खुशी का समाचार मिला ताे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। एक हफ्ता पहले दशहरे के दिन इस गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गाड़ी नहर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने गांव के सरपंच राेहतास को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के 55 युवाओं को नई सरकार के शपथ लेते ही सरकारी नौकरी मिली‌ है।

पुलिस कांस्टेबल की भर्ती सबसे अधिक

पुलिस कांस्टेबल चयनित हुए अंकित ने बताया कि गुरुवार की शाम जारी कर्मचारी चयन आयाेग की सूची में गांव के दो युवक आबकारी इंस्पेक्टर, 15 क्लर्क, दो जेई, छह पंचायत सचिव, छह पटवारी व 24 कांस्टेबल सिलेक्ट हुए हैं। इससे पहले भी गांव की दो युवतियां एचसीएस और दो डीएसपी के पद पर चयनित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गांव डीग की आबादी लगभग 8000 है। जिनमें से चार हजार मतदाता है। गांव के युवकों में पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए लाइब्रेरी की कमी महसूस की जाती है। सरपंच रोहतास ने बताया कि गांव में जल्द ही युवाओं की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी बनाई जाएगी। सरपंच बोले कि पहले पैसे देकर भी नौकरी नहीं मिलती थी और इस सरकार में बिना पैसे के ही नौकरी मिल रही है। युवक अपनी मेहनत से नौकरी हासिल कर रहे हैं।

एक ही परिवार को मिली पांच नौकरी

गांव डीग के धर्मवीर प्रजापति के परिवार में 2015 से आज तक पांच सदस्यों की सरकारी नौकरी लग चुकी है। सरपंच रोहतास ने बताया कि इस लिस्ट में धर्मवीर प्रजापति के बेटे अमित की पत्नी प्रीति क्लर्क सिलेक्ट हुई है। इससे पहले वह डी ग्रुप में नौकरी लगी हुई थी। धर्मवीर के बेटे राहुल की पत्नी शालू भी इस लिस्ट में क्लर्क सिलेक्ट हुई है। धर्मवीर के बेटे अमित 2015 में इंस्पेक्टर सेलेक्ट हुए थे। इसके बाद 2018 में उनके बेटे नवदीप और 2022 में उनके बेटे राहुल की भी सरकारी नौकरी लग गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top