Madhya Pradesh

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में चलित भस्मारती की व्यवस्था में 55 हज़ार श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क किये दर्शन

उज्जैन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के पहले दिन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्रावण-भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए भस्मारती के दौरान चलित भस्मारती में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया | जिसमे बिना पंजीयन के लगभग 55 हज़ार भक्तों ने चलित रूप (बिना रुके) से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के भस्मारती के दर्शन किये |

आज श्री महाकालेश्वर भगवान के पट प्रातः 02:30 बजे खुले और 03 बजे से ही श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क चलित भस्मारती की व्यवस्था में दर्शन किये |

ज्ञात हो कि, श्रावण- भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए अनुमति नही मिलने से श्रद्धालु निराश हो जाते थे | गतवर्ष से चलित भस्मारती की व्यवस्था किये जाने से भगवान के दर्शन कर श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न है | श्रावण माह में भगवान् महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट दिनांक 22 जुलाई से 02 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे |

मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि, दर्शनार्थियों को मानसरोवर द्वार से निःशुल्क रूप से दर्शन हो रहे हैं, जिसमें उनको 40 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है | आज साँय तक लगभग 5 लाख 55 हज़ार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।

सभी देव स्थानों की तरह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी रु. 250 शीध्र दर्शन की व्यवस्था की गई है, जिसमें दर्शनार्थीयों को द्वार क्र.4 से छोटे मार्ग से होकर श्री महाकालेश्वर भगवान् के दर्शन करवा रहे हैं ।

मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल तोमर

Most Popular

To Top