Chhattisgarh

पांचवीं कक्षा केंद्रीकृत परीक्षा के पहले द‍िन 55 अनुपस्थित रहे

शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट में पांचवीं की केंद्रीकृत परीक्षा देते विद्यार्थी गण।

धमतरी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पांचवीं कक्षा के केंद्रीकृत परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई। जिसमें पहले पर्चे में जिले में कुल 10939 दर्ज छात्रों में 10884 उपस्थित और 55 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं 18 मार्च से आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पांचवीं कक्षा के केंद्रीकृत परीक्षा का पहला पेपर गणित विषय का था। जिसमें धमतरी ब्लाक ब्लाॅक में 3402 उपस्थित और 26 छात्र अनुपस्थित रहे। कुरूद ब्लाॅक में 3261 उपस्थित और 16 छात्र अनुपस्थित रहे। नगरी ब्लाॅक में 2945 उपस्थित और नौ छात्र अनुपस्थित रहे। मगरलोड ब्लाक में 1276 उपस्थित और चार छात्र अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 10939 दर्ज छात्रों में 10884 उपस्थित और 55 छात्र अनुपस्थित रहे। आज से आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू होगी: जिले में 18 मार्च से आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक होगी। जिसमें जिले के 546 माध्यमिक स्कूल के कुल 11517 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पहला पेपर आज गणित विषय का होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top