Bihar

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाईल धारकों को वापस मिला मोबाइल

मोबाइल देते एस एस पी

भागलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने 55 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये हैं, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल बरामदगी को लेकर निर्देश दिया गया। इस पर अमल करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में कार्य कर रही डीआईयू टीम एवं थाना ने वर्ष 2025 के द्वितीय चरण में आज कुल 55 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 11 लाख रूपये है, को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि भागलपुर पुलिस ने वर्ष 2023 में 304 मोबाईल, वर्ष 2024 में 230 मोबाईल और वर्ष 2025 के प्रथम चरण में कुल 50 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया था। अर्थात अब तक कुल 639 मोबाईल बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top