सिलीगुड़ी, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । रंग के ड्रम से लदी लॉरी में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को भंडाफोड़ किया है। घटना में लॉरी चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम अबू ताहेर है। वह असम का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित को
एसटीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए फांसीदेवा थाने को सौंप दिया है।
बताया गया है कि फांसीदेवा के विधाननगर के मुरलीगंज में गुप्त सूचना पर राज्य पुलिस की एसटीएफ ने नाका तलाशी चलाया। इस दौरान रंग के ड्रम से लदी लॉरी को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान लॉरी से 361 कार्टन में 54 हजार कफ सिरप बरामद किये गये। जिसके बाद लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में गिरफ्तार को फांसीदेवा थाने को सौंप दिया गया।
सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी कर झारखंड से असम ले जाया जा रहा था। फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार