HEADLINES

भोपाल से पुष्पक एक्सप्रेस में सवार हुए 54 यात्री, हादसे के बाद मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के बाद की तस्वीर

भोपाल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ से मुंबई जा रही गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में हुए हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए भोपाल डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन बुधवार को भोपाल से सुबह 8:35 बजे रवाना हुई थी। इस दौरान पुष्पक एक्सप्रेस में यहां से 54 यात्रियों की सीट आरक्षित थी। सामान्य कोच में कितने यात्री यहां से बैठे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

भोपाल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन कॉल्स की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है। इसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कौन कॉल कर रहा है और किस यात्री के बारे में जानकारी मांगी जा रही है, जिससे यात्रियों के परिजन को जल्द से जल्द सही जानकारी मिल सके। रेलवे प्रशासन प्रभावितों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। फिलहाल भोपाल से इस ट्रेन में यात्रा कर रहे किसी यात्री के बारे में कोई सूचना नहीं आई है।

पाल मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

भोपाल स्टेशन: 9407291228आरकेएमपी स्टेशन: 9109184246इटारसी स्टेशन: 7723024361, 9238105180बीना स्टेशन: 9630042318, 9238105181गुना: 9109197534

गौरतलब है कि लखनऊ से मुम्बई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस बुधवार को महाराष्ट्र के पाचोर स्टेशन के पास ब्रेक लॉक होने के कारण रुक गई, जिससे ट्रेन से धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग की और ट्रेन बीच सेक्शन में रुक गई। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बगल वाले ट्रैक पर जाकर खड़े हो गए, जहां कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव एसपी महेश्वर रेड्डी ने हादसे में मरने वालों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 12 यात्रियों की हादसे में मौत हो गई है।

——————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top