Uttar Pradesh

पुलिस का 5 घंटे चला धरपकड़ अभियान, 54 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12 बजे से सुबह 05 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 53 एनबीडब्लू वारंटी व 1 एसआर केस में वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमे थाना उत्तर ने 2, थाना दक्षिण ने 3, थाना रसूलपुर ने 5, थाना टूण्डला ने 2, थाना नारखी ने 2, थाना नगला सिंघी ने 1, सिरसागंज ने 10, थाना नसीरपुर ने 3, थाना नगला खंगर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 11, थाना मक्खनपुर ने 3, थाना खैरगढ़ ने 3, थाना जसराना ने 3, थाना फरिहा ने 1, थाना मटसेना ने 1 व लाइनपार ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है। इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top