Madhya Pradesh

ग्वालियर: हायर सेकंडरी की परीक्षा में पहले दिन 539 अनुपस्थित रहे

ग्वालियर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी की परीक्षा के पहले दिन हिंदी का पेपर था। पेपर में सुरक्षा इंतजामों में सख्ती की गई थी ताकि कोई गड़बड़ी न हो और गोपनीयता भी भंग न हो। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर 8 बजे के बाद पहुंचे विद्यार्थी प्रवेश के लिए बहस करते हुए दिखाई दिए। जिले में हायर सेकंडरी के हिंदी के पेपर में 83 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार 768 विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए पहुंचना था लेकिन इनमें से 21 हजार 229 विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। 539 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन दो परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नहीं पहुंचे, जिसके चलते जिलाधीश रुचिका चौहान ने इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की हिदायत दी है और कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 27 फरवरी से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होगी।

14 टीमों ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण : हायर सेकंडरी की परीक्षा के दौरान जिला स्तर पर बनाई गई 14 टीमों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। कुछ परीक्षा केंदा्रें पर विद्यार्थियों की सुविधा संबंधी कमियां दिखाई दीं इन्हें दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सुबह परीक्षा केंद्रों पर दो स्तरीय चेकिंग के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

देर आए और प्रदेश के लिए जद्दोजहद : पद्मा हायर सेकंडरी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी 8 बजे के कुछ देर बाद पहुंचे थे, इसके चलते परीक्षा केंद्र का गेट बंंद कर दिया गया था। विद्यार्थी अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करते रहे, कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र की दीवार फांदकर अंदर घुसने का प्रयास करते रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top