Chhattisgarh

बस्तर जिले में अब तक 538 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

barish

जगदलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला बस्तर द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक जिले में 538.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले के विभिन्न तहसीलों में 01 जून 2024 से 23 जुलाई सुबह तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार जगदलपुर तहसील में सर्वाधिक 783 मिली मीटर और बकावंड तहसील में सबसे कम 356.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जिले के अंतर्गत तहसील नानगुर में 626.6 मिली मीटर, बस्तर में 500.3 मिली मीटर, भानपुरी में 612.3 मिली मीटर, करपावंड में 371.7 मिली मीटर, लोहण्डीगुड़ा में 513.4 मिली मीटर, बास्तानार में 662 मिली मीटर,तोकापाल में 427.6 मिली मीटर तथा दरभा में 527.5 मिली मीटर औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top