Bihar

52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने स्टेशन में चलाया स्वच्छता अभियान

52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने स्टेशन में चलाया स्वच्छता अभियान

फारबिसगंज/अररिया, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । अररिया 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों व कार्मिकों ने रविवार काे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें बल कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की भी साफ-सफाई की गयी।

52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता के प्रति शपथ लेना, स्वच्छता रण, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई वृहद स्तर पर की जायेगी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी करायी जा रही है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को और अधिक सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों व कर्मचारियों के लिए सीमाक्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. ताकि हमारा घर, गांव व नगर स्वच्छ बन सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top