RAJASTHAN

कोटा में 52 उद्यमी करेंगे 1103 करोड़ रुपये का निवेश

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

कोटा, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में आगामी 9 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित किया जायेगा, जिसमें 52 उद्यमियों से 1103 करोड़ रूपये निवेश करने के प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी। इस निवेश से शहर में 5 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के औद्योगिक संगठनों, प्रमुख उद्योगपतियों, व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोटा में उद्योगों को अनुकूल वातावरण देने के लिए जिला प्रशासन एवं केडीए प्रतिबद्ध हैं। उद्यमी अपने अनुकूल स्थान चिन्हित कर अवगत करायें। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा लैंड बैंक भी तैयार किया गया है। बैठक में उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे और उद्योग लगाने में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। इनमें भूमि रूपांतरण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, सिंगल विंडो, ऊर्जा नीति आदि से संबंधित मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया। उद्योगपतियों ने कहा कि यदि प्रक्रियाओं में सरलता और अनुकूल नीतियां मिले तो कोटा में बड़ा निवेश संभव है।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत अब तक 52 इकाईयों से 1103 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रस्तावित है। जिले के प्रमुख उद्योगों, एमएसएमई इकाइयों, योजनाओं में लाभान्वितों तथा ओडीओपी उत्पाद निर्माता की सूची तैयार कर ली गई है। प्रस्तावित निवेशकों, प्रवासी राजस्थानी तथा स्थापित उद्योगों के साथ व्यक्तिशः संपर्क किया जा रहा है और उन्हें निवेश प्रस्तावों के लिए आमंत्रण दे रहे हैं। बैठक में एएसआई के गोविंदराम मित्तल, अजय गुप्ता, कोटा स्टोन एसोसिएशन के दिनेश कुमार, गोपाल गर्ग, चंबल फर्टिलाइजर से विकास भोले सहित अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द

Most Popular

To Top