Haryana

पानीपत: शहर के सभी 29 वार्डों के लिए 52.6 फीसदी मतदान

पानीपत के आर्य पीजी कालेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखी EVM की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान

पानीपत, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत नगर निगम के लिए रविवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान शहर के सभी 29 वार्डों के लिए करीब 52.6 फीसदी मतदान हुआ है। ये मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों के मुकाबले काफी कम रहा। साल 2013 के मुकाबले 17 फीसदी कम है। और साल 2018 के मुकाबले 10 फीसदी कम रहा।

जिनमें से सिर्फ 2 लाख 14 हजार 565 वोटर्स ने ही अपने मत का प्रयोग किया। बाकी करीब 48 फीसदी लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे ही नहीं। अब 12 मार्च को नतीजे आएंगे। मतगणना आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में बने हॉल में ही जाएगी।

नगर निगम चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। आर्य कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ईवीएम के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। एसपपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम दो लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने को कैमरों से लैस किया गया है। पहली लेयर में एचएपी के जवान तैनात किए गए हैं। इसी तरह दूसरी लेयर में जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए डीएसपी शहर राजबीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही इनकी सहायता के लिए थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल को नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top