नैनीताल, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आज विश्वविद्यालय का 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो. डीएस रावत ने परिसर में स्थित स्वर्गीय ठाकुर देव सिंह बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और ‘वॉल ऑफ हीरोज’ पर दीप प्रज्वलन कर वीर शहीदों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी तथा विश्वविद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर केक भी काटा और सभी को मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना 1 दिसंबर 1973 को हुई थी। इसके पहले कुलपति स्वर्गीय प्रो. डीडी पंत थे।
कुलपति ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीते 51 वर्षों में कई फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी, पद्म विभूषण, पद्मश्री, प्रदेशों के मुख्य सचिव, आईएएस, पीसीएस और अनेक विद्वान दिए हैं जिन्होंने देश और समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज भी कुमाऊं विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालयों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्लू प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, डॉ. नवीन पांडे, विशाल, गीतांजलि, वसुंधरा, आनंद कुमार, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, कुंदन, अजय व विकास के साथ गौरा देवी, केपी तथा रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी