RAJASTHAN

हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के 51 लोगों ने ली सदस्यता

हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के 51 लोगों ने ली सदस्यता

जयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अल्पसंख्यक समाज के 51 लोगों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में रविवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस विशेष समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर विधिवत रूप से स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भाजपा की विचारधारा और विकासोन्मुखी नीतियों में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में उमर पठान, अब्दुल शरीफ, रोशन अली, हसन अली, आरिफ खान, फारूख खान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद मोहसीन, सरफराज खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद समीर, मोहम्मद शाहरूख, सलमान खान, मोहम्मद सद्दाम, साहिल खान, फारूख गौड़ सहित अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल रहे।

अल्पसख्ंयक मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर अल्पसंख्यक समाज के लोग तेजी से भाजपा से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है, जिससे समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिल रहे हैं जो पार्टी की नीतियों और विचारधारा की जीत को दर्शाता है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री पिकेंश पोरवाल, महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह-कार्यालय प्रभारी भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चनाना भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top