Jharkhand

दर्शन शास्त्र के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्तुत हुये 500 आलेख

दर्शन शास्त्र विभाग के कार्यक्रम की फोटो

रांची, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय दर्शन परिषद का 69वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 24 मार्च को दर्शनशास्त्र विभाग, रांची विश्वविद्यालय की ओर से 50 वर्षों बाद आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में पूरे देश के 19 राज्यों के 121 विश्वविद्यालयों से लगभग 200 दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर, लगभग 400 शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति पंजीकृत की है।

शनिवार को अधिवेशन का उद्घाटन आर्यभट्ट सभागार में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अजीत कुमार सिन्हा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) तपन कुमार शांडिल्य, अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर जटाशंकर, परिषद के महामंत्री प्रोफेसर जेएस दूबे, आयोजन के स्थानीय सचिव डॉ अजय कुमार सिंह, सहसचिव डॉ सविता मिश्रा ने उद्घाटन किया।

इस अवसर पर परिषद की ओर से दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और संस्थाओं को प्रस्तुत किया गया। साथ ही दर्शनशास्त्र पर लिखे गए उत्कृष्ट ग्रंथ और उसके लेखकों को पुरस्कृत किया गया।

व्याख्यानमाला में रविवार को शैक्षणिक कार्यक्रम के अंतर्गत सात विभागों में लगभग 500 प्रतिभागियों ने आलेखों की प्रस्तुति की और 21 व्याख्यानमालाओं को प्रस्तुत किया गया।

परिषद के अधिवेशन का समापन सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों में प्रस्तुत किए गए आलेखों में से सर्वश्रेष्ठ आलेखों को पुरस्कृत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top