CRIME

ग्रेटर नोएडा में अपहरण के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, झाड़ियों में मिली लाश

ग्रेटर नोएडा, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना सूरजपुर क्षेत्र मैं थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक 50 वर्ष से व्यक्ति की अपहरण के बाद गला घोट कर हत्या कर दी गई और लाश को खोदना खुर्द गांव के जंगल मे झाड़ी में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 50 वर्ष से ब्रह्मजीत सिंह देवला गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। रविवार को उसकी लाश खोदना खुर्द के जंगल में झाड़ियां में बरामद हुई। उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले ब्रह्मजीत सिंह अपने परिवार को बिना बताएं घर से गया था। उन्होंने बताया कि ब्रह्मजीत का गांव के ही एक व्यक्ति से रूपयाें को लेकर विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच के दौरान परिजनों ने गांव के ही व्यक्ति पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फुटेज की जांच की तो पता चला कि आरोपी युवक दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। पुलिस अब बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top