अररिया , 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कोठीहाट चौक से धनपुरा की ओर जाने वाली सड़क में गुरुवार की शाम अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक किस से 50 हजार रूपये की छिनतई कर ली। धनपुरा वार्ड संख्या 13 के रहने वाले किसान विष्णु मंडल पिता शुकुल मंडल 11 दिसम्बर को होने वाली अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में उलटी दिशा से आ रहे अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी साइकिल पर लटके पैसों से भरे थैला को खींचकर कोठीहाट सुल्तान पोखर होते हुए सुभाष चौक की ओर भाग निकला। सूचना के बाद मौका ए वारदात पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गई।
घटना को लेकर पीड़ित किसान विष्णु मंडल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 दिसंबर को होने वाली है। बेटी की शादी की तैयारी को लेकर सुभाष चौक की स्थित बैंक आफ इंडिया से 50 हजार और बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 25 हजार रूपये की निकासी की थी।एक थैला में 50 हजार और उसी थैला में अलग से पासबुक की साथ 25 हजार रूपये रखा था। कोठीहाट चौक से धनपुरा की ओर जाने वाली सड़क में सामने से आ रहे बाइक पर सवार बदमाशों ने पैसों से भरे थैले को छीन लिया।वह साइकिल लेकर खड़ा था,उसी क्रम में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इसी क्रम में जहां बदमाश 50 हजार रुपये लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।वहीं घटनास्थल पर 25 हजार रूपये और पासबुक नीचे गिर गया।पीड़ित किसान ने बताया कि बाइक पर सवार बदमाशों में गाड़ी चला रहा चालक हेलमेट पहने हुए था।जबकि पीछे वाला अपने मुंह को ढके हुए था।रुपयों से भरे थैले को छिनने के बाद बदमाश सुल्तान पोखर होते हुए सुभाष चौक की ओर भाग निकला।पीड़ित किसान सहित स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया,लेखी। तब तक बदमाश भाग निकले।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पीड़ित किसान के साथ अगल बगल के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर