CRIME

आज़मगढ़ मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी शूटर घायल, गिरफ्तार

बरामद कार
घायल शूटर को ले जाती पुलिस
घायल शूटर

आज़मगढ़, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बरदह थाना की पुलिस ने शुक्रवार को तड़के मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी शूटर आशीष उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। शूटर के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, नकदी व कार बरामद किया है।

पिछले वर्ष आठ फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि हत्या में आशीष उर्फ छोटू निवासी धनगाई जिला रोहतास थाना विक्रमगंज, प्रान्त बिहार शामिल है। आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे कोदहरा चौराहे के पास घेराबंदी किया तो वह पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली शूटर आशीष के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार शूटर के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top