HimachalPradesh

नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक आयोजित, लोगों को जागरूक करने के लिए 50 मास्टर वालंटियर्स नियुक्त

नाहन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्मा ने जानकारी दी कि नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत 15 अगस्त, 2020 को की गई थी, जिसमें पहले चरण में 272 जिलों को शामिल किया गया था। द्वितीय चरण में 100 अन्य जिलों को जोड़ा गया जिनमें सिरमौर भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान समिति का गठन अप्रैल 2024 में उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में किया गया था। समिति का कार्य एवं उद्देश्य नशा उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान के तहत शिक्षा विभाग, युवा सेवा एवं खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र और कलगीधार ट्रस्ट से 50 मास्टर वालंटियर्स का चयन किया गया है जिन्हें एक दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है। ये वालंटियर्स जिले में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने और आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे।

वर्मा ने सभी नागरिकों से नशा मुक्त एप डाउनलोड करने की अपील की ताकि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस विभाग को सीधे दी जा सके और समाज को नशामुक्त बनाने में योगदान दिया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top