Maharashtra

अंधेरी के पटाखा गोदाम में आग लगने से 50 झोपड़े जल कर खाक 

अंधेरी के पटाखा गोदाम में आग लगने से 50 झोपड़े जलकर खाक

मुंबई, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंधेरी पूर्व में एमआईडीसी इलाका स्थित सुभाष नगर में एक पटाखा गोदाम में बीती रात आग लग जाने से क्षेत्र के करीब 50 झोपड़े जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम कुलिंग का काम कर रही हैं, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बीएमसी के अधिकारी ने शनिवार सुबह बताया कि सुभाष नगर में फटाखा गोदाम में ही रसोई गैस सिलेंडर रखा था। गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट से गोदाम में लगी आग ने अगल-बगल के करीब 50 झोपड़ों को घेरे में ले लिया था। झोपड़ों में प्लास्टिक की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि आग लगने से जिनके झोपड़े जल गए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top