– सैम हिग्गिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी व विश्वविद्यालय प्रयागराज में हाेगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण
मीरजापुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । खेती का उन्नत तरीका सीखने के लिए सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना व त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सैम हिग्गिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विश्वविद्यालय प्रयागराज में दिया जाएगा। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने प्रत्येक विकास खंड से लगभग 50 किसानों के दल को गुरूवार को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि सात से 11 नवंबर तक कृषि अनुसंधान केंद्रों पर जाकर किसान पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी तकनीक के सफल प्रयोग को देखकर विश्वास करने के सिंद्वांत पर किसानों को प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए भेजा गया है। किसान अधिक आय प्राप्त करने के लिए नवीनतम कृषि तकनीक, उन्नतशील बीज, मत्स्य पालन, मक्का की उन्नतशील खेती, शाक-भाजी की खेती की जानकारी प्राप्त करेंगे।
विकास खंड सिटी से विष्णु प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, महादेव, मझवां से राजकुमार पटेल, राजपत, बृजलाल और नरायनपुर से रामराज सिंह, सिकेदार सिंह, सत्यनरायन सिंह, जमालपुर से सीताराम, हरिहर, हीसमन, रामकेश, पहाड़ी से भग्गू यादव, शिवशंकर, राजाराम, पटेहरा कला से अरुण कुमार सिंह, भरतलाल समेत 50 किसान प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा