Uttar Pradesh

परमट मंदिर में लगे 50 सीसीटीवी, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

परमट मंदिर में लगे 50 सीसीटीवी, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

कानपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर के काशी कहे जाने वाले परमट के आनन्देश्वर मन्दिर में हर आने जाने वाले लोगों की निगरानी के लिए अब 50 स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। हालांकि अभी तक सावन महीने में मंदिर में किराए पर सीसीटीवी लगवाए जाते थे। इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और पुलिस ने मंदिर प्रबंधन के साथ सुरक्षा का खाका खींच लिया है।

आनंदेश्वर मंदिर में अबकी बार सावन माह को लेकर सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए काफी बदलाव किया गया है। सेवादारों के लिए ड्रेस कोड से लेकर मचान से निगरानी और स्थाई रूप से 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शनिवार को मंदिर प्रबंधन और पुलिस अफसरों की बैठक के बाद इसमें फाइनल मुहर लग गयी। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार के अनुसार इस बार मंदिर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं। मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक स्थाई रुप से सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। मंदिर के बाहर एक मचान भी तैयार किया जा रहा है, जहां से पुलिसकर्मी अनाउंसमेंट और भीड़ पर निगरानी करेंगे। साथ ही 200 सेवादारों के लिए अलग से ड्रेस कोड लागू कराया गया है। ये सभी सेवादार ड्रेस कोड में रहेंगे। इससे कि इन्हें पहचानने में कोई परेशानी न हो और सेवादार भी बगैर किसी असुविधा के अपना काम कर सकें।

एसीपी ने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर लगी दुकानों को दोनों तरफ से पीछे किया गया है। यूनियन बैंक से लेकर मंदिर परिसर तक तीन बैरियर लगाए गए हैं। जब तक मंदिर के अंदर से दर्शन करने वाले निकल कर बाहर नहीं आ जाएंगे, तब तक दूसरे दर्शनार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। एक बार में 500 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। परमट चौकी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को वाहन पास जारी किया गया है ताकि उनको अपने घर आने-जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top