Gujarat

वडोदरा-हालोल रोड पर 5 वाहन आपस में टकराए, दंपती की मौत, 3 घायल

Truck

-5 वाहनों के आपस में टकराने से 4 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

वडोदरा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । वडोदरा-हालोल रोड पर जरोद गांव के पास शनिवार सुबह 5 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कार सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना के कारण मुख्य सड़क पर 4 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम से लोग घंटों फंसे रहे। हालोल-वडोदरा टोल मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार वडोदरा-हालोल रोड पर जरोद तीन रास्ते के पास सड़क दुर्घटना हुई। वाहन एक के पीछे एक कर टकराते गए। कुल 5 वाहन आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में एक कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार जरोद गांव के निवासी नरेश डोडिया (35) और उसकी पत्नी धर्मिष्ठाबेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार लेकर नरेश डोडिया रोड क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान दो वाहन हैवी लोडर ट्रक और एक अन्य पानी टैंकर की टक्कर हो गई। मुख्य सड़क में दो वाहनों के आपस में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों पलट गए। दोनों ट्रक और पानी टैंकर के पलटने से वहां से जा रही दो कार और रिक्शा इनके नीचे आकर दब गए।

घटना को लेकर हालोल-वडोदरा टोल मार्ग बंद कर दिया गया। इससे यहां करीब 4 किलोमीटर लंबा ट्रैफक जाम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वडोदरा फायर एंड इमरजेंसी टीम समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जरोद पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं 3 अन्य लोग घायल हुए हैं। इन तीनों को सीएचसी सेंटर जरोद ले जाया गया है। घटना में एक अन्य कार में 6 लोग सवार थे। इन 6 लोगों का बचाव हुआ है। जबकि दूसरी कार जो सड़क क्रॉस कर रही थी, उसमें सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश

Most Popular

To Top