Bihar

मुजफ्फरपुर शतरंज में जिले के 5 खिलाड़ी शामिल

मुजफ्फरपुर शतरंज में जिले के 5 खिलाड़ी शामिल

किशनगंज,22नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछले गुरुवार से मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में अवस्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 6-दिवसीय बिहार राज्य एमेच्योर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन सोमवार को होगा।

कुल 9 चक्र की इस शतरंज प्रतियोगिता के 4 (पुरुष)-4 (महिला) शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में अपने जिले से आयुष आनंद, हार्दिक प्रकाश, मो. अमानुल्लाह, अंशुमन राज एवं शौर्य आनंद भी शामिल हो चुके हैं। दूसरे चक्र के समाप्ति तक अंशुमन (रेटिंग-1510) एवं मो. अमानुल्लाह (1443) ने 2-2 अंक, जबकि शौर्य एवं हार्दिक 1-1अंक अर्जित कर लिए हैं।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, जहानाबाद सहित प्रदेश के कुल 30 जिलों से 217 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इनमें से कुल 72 खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में अपना-अपना उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ परिवार के युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डा. राजकरण दफ्तरी, डा. इच्छित भारत एवं अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top