HimachalPradesh

एनएच707 पर कार और ट्रक की भिड़ंत, 5 लोग घायल

नाहन, 25 मई (Udaipur Kiran) । पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। यह दुर्घटना कफोटा एसडीएम कार्यालय के समीप एक मोड़ पर उस समय हुई जब कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक (नं. HR 46 09683) और कार (नं. HP 17F-0738) की आमने-सामने टक्कर में कार चालक 34 वर्षीय तपेंद्र सिंह (निवासी कमरऊ), 43 वर्षीय प्रोमिला (निवासी कमरऊ), 54 वर्षीय रक्षा देवी, 42 वर्षीय सुनीता देवी और 42 वर्षीय रतो देवी (तीनों निवासी शावड़ी) घायल हो गए। हादसे में सभी को हल्की चोटें आई हैं।

घटना के समय ट्रक को 42 वर्षीय सतीश कुमार निवासी रोहतक (हरियाणा) चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top