Maharashtra

आकोला विधायक की कार में तोड़ फोड़ में 5 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस कस्टडी

आकोला-विधायक कार तोड़ फोड़ मामले में ५ मनसे कार्यकर्ताओं को एक दिन की पुलिस कस्टडी

मुंबई, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । आकोला जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के विधायक अमोल मिटकरी की कार में तोड़-फोड़ मामले में गुरुवार को पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इन पांचों को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस कस्टडी भेज दिया है। इस मामले में कल तीन मनसे कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई थी, जबकि अभी भी 5 मनसे कार्यकर्ता फरार हैं।

अमोल मिटकरी बुधवार को आकोला सर्किट हाउस में थे, उसी समय मनसे कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की और उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ की। इसके बाद अमोल मिटकरी ने आकोला सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में 13 मनसे कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने मनसे के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी थी।

इसके बाद गुरुवार को अमोल मिटकरी आकोला जिला अधीक्षक के कार्यालय के सीढिय़ों पर बैठकर प्रदर्शन किया। इसके बाद मिटकरी पुलिस अधीक्षक से मिले। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पांच मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। आज आकोला सेशन कोर्ट ने इन पांचों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आकोला पुलिस अन्य 5 मनसे कार्यकर्ताओं की गहन तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) यादव / सुनीत निगम

Most Popular

To Top