-दुकान में काउंटर के अंदर रखे थे, आढ़ती घर खाना खाकर लौटा तो नहीं मिली राशि
-सीसीटीवी में मुंह पर कपड़ा बांधे एक संदिग्ध आया पैसे चुराता नजर
-थाना सेक्टर 6 पुलिस ने किया मामला दर्ज
झज्जर, 20 जुलाई (ब्यूरो)। बहादुरगढ़ में झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में आलू-प्याज के व्यापारी की दुकान में रखे काउंटर से 83 सेकेंड में पौने छह लाख रुपये चोरी हो गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकान में एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसा और काउंटर में गल्ले से पैसे चुरा ले गया। दुकान मालिक ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-6 पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अभी आरोपी का सुराग नहीं लगा है। वारदात 19 जुलाई की दोपहर 3 बजे के आसपास हुई।
दरअसल, 19 जुलाई को दोपहर एक बजे के आसपास व्यापारी जितेंद्र सिंह दुकान का गेट बंद करके अपने घर खाना खाने के लिए चला गया। वापस आया तो देखा कि दुकान में काउंटर में गल्ले में रखे गए 5 लाख 71 हजार रुपये गायब थे। गल्ला खाली देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान में लगे सीसीटीवी को चैक किया तो चोरी का पता चला। पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र सिंह निवासी लाइनपार ने बताया कि वह विकास नगर, लाइनपार में रहता है और सब्जी मंडी में किराये पर दुकान ले रखी है। आलू और प्याज की थोक बिक्री करता है। शुक्रवार को वह दुकान के आगे बने टीन शेड के नीचे रखे काउंटर में 5 लाख 71 हजार रुपये रखकर करीब अपने घर गया था। जब वह 5 बजे घर से वापस आया तो काउंटर का गल्ला खुला हुआ मिला और उसमें पैसे नहीं थे।
इस तरह दिया शख्स ने चोरी की वारदात को अंजाम
दुकानदार को सीसीटीवी चैक करने पर चोरी की घटना का पता चला। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दुकान के अंदर मुंह पर कपड़ा बांधकर और सिर पर टोपी पहने हुए 2 बजकर 56 मिनट पर प्रवेश करता है और 2 बजकर 56 मिनट 30 सेकेंड पर काउंटर के सामने रखी कुर्सी पर बैठकर गल्ले को खोलता है। कमर पर रखा बैग उतारता है और गल्ले के अंदर रखे पैसों को 83 सेकेंड में लेकर इधर-उधर देखता है और दुकान से बाहर निकल जाता है।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA