Chhattisgarh

हसदेव मिनीमाता बांगों बांध के 5 गेट खोले गए , डुबान क्षेत्र में प्रशासन का अलर्ट

बांगो डैम की तीन गेट खुले

काेरबा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव मिनीमाता बांगों बांध के 5 गेट खोले गए। यह गेट करीब तीन साल बाद खाेले गये है ।

काेरबा जलसंसाधन विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि तीन साल बाद मिनीमाता बांगों बांध के 5 गेट खोले गए है। बागो बांध से 24 अगस्त को रात्रि 9.10 बजे से 9449 क्यूसेक पानी 3 रेडियल गेट को आंशिक रूप से खोलकर रिलीज किया जा रहा था। आज रविवार सुबह 7 बजे रेडियल गेट से 16945 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, फिर सुबह 8.30 बजे से 5 रेडियल गेट से 24610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियाें ने आगे बताया कि कोरिया, चिरमिरी व कोरबा में लगातार बारिश से बांगो बांध 95 प्रतिशत से अधिक भर चुका है जिसके कारण 5 गेट से लगभग 25 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं डुबान क्षेत्र में प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top