सोनीपत, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा चल रही 10वीं, 12वीं और
डीएलएड की परीक्षाओं में सोमवार को नकल के 23 मामले सामने आए हैं। बोर्ड सचिव के उड़न
दस्ते ने सोनीपत में 5 नकलची पकड़े, जबकि बोर्ड अध्यक्ष की टीम ने फरीदाबाद में 3 मामलों
का खुलासा किया। कुल मिलाकर 8357 परीक्षार्थी और 648 डीएलएड छात्र-अध्यापक परीक्षा
में शामिल हुए।
भिवानी बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार, सेकेंडरी स्तर पर सामाजिक
विज्ञान की परीक्षा में 7 और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर हिन्दी विषय की परीक्षा में
13 नकल के मामले दर्ज हुए। इसके अलावा, डीएलएड की परीक्षा में भी 3 नकल के मामले पकड़े
गए हैं। फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड अध्यक्ष के निरीक्षण
के दौरान नकल के 3 मामले मिले, जबकि सोनीपत में बोर्ड सचिव के निरीक्षण में 5 मामले
सामने आए। करनाल और चरखी दादरी में भी 1-1 नकल का मामला दर्ज किया गया। बोर्ड द्वारा
नकल पर अंकुश लगाने के लिए गठित विभिन्न उड़न दस्तों ने कुल 13 मामलों का पता लगाया,
जिससे परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के प्रयासों को बल मिला।
(Udaipur Kiran) परवाना