HimachalPradesh

विशेष बच्चों की 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

नाहन, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सौजन्य से नाहन के विशेष बच्चों के स्कूल में 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला भर से आए लगभग 35 दिव्यांग खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमें वॉलीबॉल, साइक्लिंग, दौड़ इत्यादि शामिल थे।

आस्था स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि कोटिया ने बताया कि इन खेलों का उद्देश्य विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा, पांच दिवसीय इस विशेष बच्चों की खेल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई है और यहां से चयनित बच्चे अब राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

इस जिला स्तरीय आयोजन में सभी दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top