CRIME

अपराध की योजना बना रहे नवादा से 5 अपराधी गिरफ्तार ,शास्त्र बरामद

गिरफ्तार अपराधी

नवादा, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । डकैती की योजना बना रहे 05 अपराधियों को 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। बुधवार को नगर थाना को सूचना मिली कि मंगर बीघा में कुछ अज्ञात अपराधी एक बड़ी डकैती की घटना कारित करने वाले हैं।

प्रेस वार्ता में एसीडीपओ हुलास कुमार ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंच घेराबंदी की गई। पुलिस द्वारा वहां छापामारी कर उक्त स्थान से कुल 05 अभियुक्त को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से 1 पिस्टल 1 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद समान को जप्त कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उनमें से 03 अभियुक्त के द्वारा दिनांक 18.01.25 को नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत होंडा शोरूम में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। उनके निशानदेही पर यादव चौक के एक घर से चोरी के 32 हजार रुपये को भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ उपरांत इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अग्रतर अनुसंधान जारी है।गिरफ्तार अपराधियों में सुमन कुमार उर्फ कारू,ओम कुमार, पिता नंदु यादव, सा०-लोहानी विगहा, थाना-नगर, जिला-नवादा, सत्यम कुमार, पिता गोपाल पाण्डेय, सा० गोपाल नगर थाना-नगर, जिला-नवादा,रोहित कुमार, पिता-महेश कुमार, सा०-मंगर बिगहा थाना-नगर, जिला-नवादा,इशांत राज उर्फ बब्लु, पिता-सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, सा० लाईनपार मिर्जापुर थाना-नगर शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top